News United India

सहरसा में बिजली विभाग ने वसूला 29 करोड़ का बकाया, बीते 4 माह में हुए 172 केस दर्ज

मो. सरफराज आलम/सहरसा. बिजली बिल वसूली को लेकर आप लगातार यह सुनते रहे होंगे कि फलाने-फलाने का कनेक्शन काट दिया गया, फलाने अधिकारियों के आवास के नाम पर लंबे समय से बिजली का बिल बकाया है. लगातार मोटा बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली की निर्बाध आपूर्ति भी बाधित होती है. बिहार के सहरसा में बिजली विभाग को बकाया बिल वसूली को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

जिले के बिजली उपभोक्ताओं ने बीते वित्तीय वर्ष में 29 करोड़ रुपये का बिजली बिल भुगतान किया है. सहरसा ग्रामीण क्षेत्र ने अभी तक के बिजली बिल वसूली का रिकॉर्ड कायम किया गया है. जिले में दो डिवीजन सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर हैं. सहरसा डिवीजन अंतर्गत सहरसा शहरी क्षेत्र, सहरसा ग्रामीण क्षेत्र और सौर बाजार सब-डिवीजन है. वहीं, सिमरी बख्तियारपुर डिवीजन के अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा राज सब-डिवीजन है.

सहरसा ग्रामीण रहा डिवीजन में अव्वल

सहरसा डिवीजन ने बीते वित्तीय वर्ष कुल 19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया. इसके अंतर्गत कार्यरत सहरसा शहरी क्षेत्र से राजस्व के रूप में 6.70 करोड़ रुपये, सौर बाजार सब डिवीजन में 5.30 करोड़ और सहरसा ग्रामीण क्षेत्र से रिकॉर्ड 7.40 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. यह पिछले साल की तुलना में दो करोड़ रुपये अधिक है.

बता दें कि, वित्तीय वर्ष 2021-22 में सहरसा डिवीजन के अंतर्गत कुल 17 करोड़ रुपये का बिजली बिल वसूला गया था. जबकि, सिमरी बख्तियारपुर डिवीजन में 10 करोड़ रुपये की वसूली हुई है.

चार महीने में दर्ज कराया गया 172 केस

बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि इस साल शुरुआत से ही राजस्व वसूलने के लिए बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी तत्पर थे. उनके निर्देश पर लगातार राजस्व वसूली की जाती रही. इस दौरान, सहरसा ग्रामीण सब-डिवीजन में बीते चार महीने में लगभग 172 मामले विभिन्न थानों में दर्ज कराए गए. हालांकि, लोगों ने भी इसमें काफी सहयोग दिया. इसके कारण सहरसा ग्रामीण सब-डिवीजन रिकॉर्ड राजस्व वसूली कर पाया.

Tags: Bihar News in hindi, Electricity bill, Electricity Department

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories