News United India

कहीं आपके होटल रूम में भी तो नहीं छुपा है कैमरा, आसानी से लगाएं पता, नहीं खर्च होगी एक पाई


अगर आप भी कहीं बाहर छुट्टियां मनाने जाएं और किसी होटल में ठहरे हों तो वहां छुपे हुए कैमरों को तलाशने की कोशिश जरूर करें. (Canva)

इसके लिए आप कोई स्पाई कैमरा डिवाइस खरीद सकते हैं लेकिन हम आपको जो तरीके बता रहे हैं उनमें आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा. (Canva) पहले कमरे का खुद से निरीक्षण करें. किसी भी संदिग्ध जगह पर कैमरा ढूंढें. पंखा, पेंटिंग, टेबल लैंप, लाइट बल्ब, टिश्यू बॉक्स या एसी समेत ऐसी कोई भी जगह जहां कैमरा छुपाया जा सकता है. (Canva) कमरे की बत्तियां बुझाकर कैमरे की फ्लैश लाइट ऑन करें. लाइट को पूरे में संदिग्ध जगहों पर घुमाएं. अगर कैमरा वहां हुआ तो लाइट को रिफ्लेक्ट करेगा. (Canva) किसी को कॉल लगाकर बात करें. अगर फोन में नेटवर्क पूरे होने के बावजूद आवाज ब्रेक हो रही है या कनेक्टिविटी का इश्यू आ रहा है तो वहां कैमरा हो सकता है. (Canva) आप Detectify और Radarbot जैसे कुछ ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये रिकॉडिंद डिवाइस की फ्रीक्वेंसी को कैच करते हैं. यह पूरी तरह निशुल्क हैं. (canva) अगर आप तब भी संतुष्ट नहीं है तो उपरोक्त बताई गई व अन्य संदिग्ध चीजों को कपड़े से ढक दें. (Canva)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories