News United India

VIDEO: जब बीच मैदान में खिसक गई थी विराट कोहली की पैंट, युवराज भी नहीं रोक सके थे हंसी, चीकू ने सुनाया किस्सा

हाइलाइट्स

विराट कोहली की खिसक गई थी पैंट
युवराज सिंह ने मैदान में लिए थे खूब मजे

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अक्सर दिलचस्प घटनाएं होती रहती हैं. कभी दर्शक मैदान पर आकर क्रिकेटर्स के साथ आकर सेल्फी लेने लगते हैं तो कभी-कभी कभी खिलाड़ियों को मैदान पर शर्मिंदा भी होना पड़ता है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ सालों पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उनकी पैंट खिसक गई थी. इस दौरान युवराज सिंह ने भी खूब मजे लिए थे. विराट ने खुद इस घटना का खुलासा किया है.

विराट कोहली को इंडिया टीवी के एक शो में इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर ने याद दिलाया कि एक बार फील्डिंग के दौरान आपकी पैंट खिसक गई थी. इस पर विराट कोहली ने कहा, “वह बहुत ही शर्मनाक करने वाला मोमेंट था. युवराज सिंह मेरे बड़े भाई भी इस दौरान खुलकर हंसे थे. आपको देखना हो तो वह वीडियो आज भी यूट्यूब पर एवेलेबल है.”

IPL में एक ऐसा रिकॉर्ड जो सिर्फ 3 विदेशी कर चुके अपने नाम हैं, एक भी भारतीय नहीं कर सका ऐसा कारनामा

” isDesktop=”true” id=”5994009″ >

WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार के साथ अमीर भी हैं Roman Reigns, नेटवर्थ जान होगी हैरानी, करोड़ों का है कार कलेक्शन

विराट कोहली से आगे पूछा गया कि अपने किस गेंदबाज की सबसे ज्यादा पिटाई की? इसपर विराट कोहली ने कहा, “अगर किसी गेंदबाज को सबसे ज्यादा मार कर मजा आया तो लसिथ मलिंगा था. ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका के खिलाफ वह मैच यादगार रहा था. मैंने उनके एक ओवर में काफी रन लूटे थे.”

Tags: Team india, Virat Kohli, Yuvraj singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories