News United India

Indore News: पिता की प्रेरणा से पंकज बने ‘दानवीर’, 70 से अधिक बार कर चुके रक्तदान

अभिलाष मिश्रा/इंदौर: रक्तदान को महादान कहा जाता है. सही समय पर अगर किसी जरूरतमंद मरीज को रक्त मिल जाए तो उसकी जान को बचाया जा सकता है. रक्तदान को लेकर लगातार सरकार और सामाजिक संगठन भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते रहते हैं.

वहीं रक्तदान के क्षेत्र में इंदौर के पंकज कटारिया मिसाल कायम कर रहे हैं. दानवीर पंकज अब तक 70 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं. पंकज कटारिया बताते हैं कि रक्तदान करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली. मेरे पिता नाथूराम कटारिया भी समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. मैं भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए लगातार रक्तदान करता रहता हूं.

रक्तदान से मिलता है पुण्य
पंकज ने बताया कि मैंने पहली बार रक्तदान 1999 में किया था. तब मैं 20 साल का था. मैंने कई बार ऐसे लोगों को रक्तदान किया है, जिन्हें रक्त की बहुत आवश्यकता थी. बताया कि रक्तदान को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां भी हैं. लाखों रुपये खर्च करके भी आपको वह पुण्य नहीं मिलता जो आपको रक्तदान करने से मिल जाता है. अपने रक्त से दूसरों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. मैं दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए लगातार प्रेरित करता रहता हूं. क्योंकि बदलाव तो एक व्यक्ति से आता है. लेकिन असल बदलाव तब आता है जब सभी लोग कदम से कदम मिलाकर चलते हैं.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

कोई भी करे संपर्क
अगर किसी जरूरतमंद को आप रक्तदान करते हैं तो वह व्यक्ति आजीवन आपको याद रखता है और साथ ही साथ दुआएं भी देता है. उन्होंने बताया कि अभी परसों ही अनीता नाम की एक पेशेंट को रक्त की बहुत आवश्यकता थी. बच्चेदानी का ऑपरेशन होना था, तो मैंने तत्काल पहुंचकर रक्तदान किया. इसके बाद अनीता भी अब स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता हो तो 9770433066 पर संपर्क कर सकता है.

Tags: Blood Donation, Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories