नई दिल्ली. ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत संकटग्रस्त सूडान से निकाले गए 360 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली विशेष उड़ान बुधवार शाम दिल्ली में उतरी. सूडान की नियमित सेना और अर्धसैनिक बल के बीच संघर्षविराम समाप्त होने से पहले केंद्र सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि हिंसा प्रभावित अफ्रीकी देश से अधिक से अधिक नागरिकों को बचाया जा सके. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, ‘भारत सरकार ने हमें बहुत समर्थन दिया. यह बड़ी बात है कि हम यहां सुरक्षित पहुंच गए क्योंकि वहां बहुत खतरनाक हालात हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं.’
#WATCH | ‘Bharat Mata Ki Jai’, Indian Army Zindabad, PM Narendra Modi Zindabad’ slogans chanted by Indian nationals as they arrive in Delhi from conflict-torn Sudan. pic.twitter.com/Uird0MSoRx
— ANI (@ANI) April 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Narendra modi, S Jaishankar, Sudan conflict
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 23:20 IST