News United India

Good News: इंदौर जू में एक साथ आये तीन नन्हे मेहमान, शेरनी सुंदरी ने शावकों को दिया जन्म

इंदौर. मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो पालपुर अभयारण्य से अफ्रीकन चीते की मौत की जहां दुखद खबर आई तो वहीं इंदौर के चिड़ियाघर से एक खुशखबरी भी आई. यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शेरनी सुंदरी ने तीन शावकों को जन्म दिया. ये तीनो शावक स्वस्थ हैं और चिड़िया घर प्रबंधन की देखरेख में हैं. इन तीन शावकों के जन्म के बाद इंदौर जू ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पूरे देश के स्मॉल केटेगरी के जू में इंदौर जू एक मात्र ऐसा जू है, जिसमें 10 साल में 27 से ज्यादा शेरों का जन्म हुआ है.

2010 में यहां शेरनी रानी और शेर अकबर की मौत के बाद तीन सालों तक शेर ही नहीं थे. बिलासपुर जू से 2013 में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दो शेर मेघा और आकाश को लाया गया. इन दोनों शेरों के अलावा इनकी बेटी सुंदरी और पिछले साल भिवानी से लाए गए शेर अर्जुन से लेकर अब तक 27 शेरों का जन्म इंदौर में हो चुका है. शेरनी सुंदरी ने एक साल पहले भी दो शावकों को जन्म दिया था. इसके साथ ही अब चिड़ियाघर में शेरों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.

चिड़ियाघर में शेरनी सुंदरी दो दिनों से पिंजरे में मौजूद अपनी मांद में बैठी हुई थी, वह वहां से नहीं निकल रही थी. तब अंदाजा लग गया था कि ये शावकों को जन्म देने वाली है. शावकों के जन्म के बाद सबसे पहले यहां मौजूद गार्ड ने इन शावकों को देखा. गार्ड ने इसकी जानकारी चिड़ियाघर प्रभारी को दी, इसके बाद वो भी तुरंत पिंजरे के बाहर पहुंच गए थे. वहीं बच्चों को जन्म देने के बाद शेरनी कुछ ही देर बाद उन्हें उठाकर पिंजरे के अंदर ले गई. हालांकि शेरनी और उसके शावकों पर लगातार चिड़ियाघर के कर्मचारी नजर रख रहे हैं, साथ ही कैमरों से भी शेर और शेरनी पर नजर रखी जा रही है.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

इन तीन शावकों के जन्म के बाद शेरनी सुंदरी पांच शावकों की मां बन गई है. इंदौर जू में जनवरी में शेरों की संख्या 10 थी. इनमें से 6 को जामनगर जू भेजा गया था. इसके बाद जू में शेरों की संख्या 4 रह गई थी. अब ये बढ़कर 7 हो गई है, वहीं चिड़ियाघर में शेरों का एक और जोड़ा मेघा और आकाश भी संपर्क में है. इनके द्वारा भी खुशखबरी देने की बात कही जा रही है.

जू में शेर जोड़े अर्जुन और सुंदरी के 3 शावकों की सूचना मिलने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इन्हें देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से प्रदेश में वन्य प्राणी और शेरों की संख्या बढ़ रही है. टाइगर स्टेट तो मध्य प्रदेश है ही, इंदौर के प्राणी संग्रहालय को भी एक अनुपम स्थान देश में प्राप्त है. पहले भी इंदौर चिड़ियाघर में इसी शेरनी सुंदरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था. आज इंदौर के प्राणी संग्रहालय के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि उसी शेरनी सुंदरी ने तीन और बच्चों को जन्म दिया है. प्राणी संग्रहालय को और वन्य प्राणियो से प्रेम रखने वालों को तीन नये और बच्चों के जन्म पर,मैं सभी को बधाई देता हूं.

Tags: Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories