News United India

नसीम शाह ने आखिर उर्वशी रौतेला पर तोड़ी चुप्‍पी, पाकिस्‍तान के स्‍पीड स्‍टार ने कहा, मैं प्‍यार तो…

हाइलाइट्स

उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह को दी थी जन्‍मदिन की बधाई
दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार हो गया था गर्म

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तानी पेसर नसीम शाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बीते कुछ महीनों से चर्चा में बने हुए हैं. अक्सर किसी न किसी वजह से दोनों का एकसाथ जिक्र हो ही जाता है. नसीम को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बीती 15 फरवरी को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया था. इसके जवाब में नसीम ने उन्‍हें थैंक्यू लिखते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई थी. इसके बाद पाकिस्‍तान के स्‍पीडस्टार और भारतीय एक्ट्रेस  को लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गरमा गया था. अब नसीम शाह ने खुलासा किया है कि उर्वशी रौतेला के जन्मदिन पर दी गई शुभकामना का जवाब उन्होंने ने नहीं, बल्कि किसी और शख्स ने दिया था.

एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्‍तान मैच के बाद एक वीडियो खूब छाया रहा, जिसमें नसीम शाह और उर्वशी रौतेला मुस्‍कुराते हुए दिख रहे थे. तभी से दोनों को लेकर बातें बननी शुरू हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उर्वशी के सवाल पर नसीम शाह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर देंगे. इसके बाद उन्‍होंने कहा, अगर तैयार है दुल्हन तो मैं शादी कर लूंगा. इस वीडियो के सामने आने के बाद अफवाहों को मानों पर से लग गए. आखिरकार नसीम शाह को उर्वशी रौतेला को लेकर स्थिति साफ करनी पड़ी.

‘सिर्फ एक चीज पर है फोकस’
नसीम शाह से जब एक टॉक शो में पूछा गया कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड को लेकर उनकी क्‍या योजना है तो स्‍पीड गन ने कहा, मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर है. इसके अलावा और कोई प्‍लान नहीं है. एक और सवाल दागा गया कि क्‍या उर्वशी रौतेला को देखने की कोई योजना है, इस पर नसीम शाह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

एक ओवर में ठोके 55 रन, लग गया था बैन, WC से भी हुआ बाहर, टीम में लौटा तो मचा दिया हाहाकार

‘पर्सनली कुछ भी नहीं लेता हूं’
नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला के बधाई संदेश की बाबत कहा कि वह अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ज्यादा नहीं देखते हैं. उन्होंने अपने मैनेजर से कहा था कि अगर जन्‍मदिन की मुबारकबाद मिले तो वह उसका जवाब दे दें. नसीम ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे अंदाजा नहीं था कि मैनेजर किसी को भी थैंक्यू लिखेंगे. नसीम शाह से जब पूछा गया कि वह उर्वशी रौतेला को पसंद करते हैं या नहीं तो उन्‍होंने कहा, मैं सभी लोगों से प्यार करता हूं. हर कोई इंसान है. हर कोई अच्छा है और मैं सभी इंसानों को पसंद करता हूं, लेकिन मैं पर्सनली कुछ भी नहीं लेता हूं. बता दें कि उर्वशी रौतेला अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनका नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है.

Tags: Naseem Shah, Off The Field, Pakistan cricket team, Urvashi Rautela

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories