News United India

Bihar: एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी, दर्जनों केस में थी तलाश, थानेदार-कांस्टेबल को भी लगी गोली

हाइलाइट्स

एनकाउंटर की ये घटना बिहार के बेगूसराय जिला की है.
पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
कुख्यात की तरफ से चली गोली में दो पुलिसवाले जख्मी हुए हैं.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान इलाके के कुख्यात पचास हजार का इनामी अपराधी बटोहिया मुठभेड़ में ढेर हो गया है, वहीं इस दौरान गोली लगने से दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये हैं. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर हमला करने के दौरान दो थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव की है. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गोली का जवाब एसटीएफ और जिला पुलिस ने दिया. जवाबी कार्रवाई में इलाके के कुख्यात अपराधी बटोहिया मारा गया. फिलहाल पुलिस ने बटोहिया के शव को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. एनकाउंटर की इस घटना में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी जबकि एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है. यह मुठभेड़ सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में हुई. दरअसल एसटीएफ को कुख्यात बदमाश बटोहिया के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई.

इस दौरान कुख्यात बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश बटोहिया मारा गया. उसके पास से पुलिस ने एक कारबाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. कुख्यात बटोहिया भाजपा नेता और रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था, फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है.

घायल थानाध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बटोहिया जिले का एक कुख्यात अपराधी है जिस पर दर्जनों अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिसमें मुख्य रूप से हत्या लूट रंगदारी के मामले दर्ज हैं. उन्होंने  बताया कि पुलिस की एक टीम को काफी समय से बटोहिया की तलाश थी, इसी क्रम में आज सूचना मिली थी कि बटोहिया आकाशपुर गांव में छिपा हुआ है. निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो बटोहिया के द्वारा गोली चलाई गई जिसमें मटिहानी के थाना प्रभारी और एक एसटीएफ जवान घायल हुए हैं.

एसपी ने बताया कि इसके अलावा गुस्साये लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया है, जिसमें दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए है. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि उसके पास से एक लोडेड कार्बाइड और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. मौके वारदात पर 12 खोखे बरामद किए गए हैं. बाटोहिया के शरीर में पांच गोलियां लगी हैं. बाटोहिया की तरफ से भी तकरीबन 20 राउंड गोलियां चलाई गयीं है. योगेंद्र कुमार ने बताया कि गावं मे स्थिति नियंत्रण में है, वहीं घायल पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. दूसरी तरफ गांव के लोगों का आरोप है कि बटोहिया द्वारा सरेंडर करने के बाद पुलिस उसे एक बंद कमरे में ले गई और उसका एनकाउंटर कर दिया है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Crime News, Police encounter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories