News United India

ट्रेन की पेंट्रीकार में कर रहे थे यात्रा, आरपीएफ ने पकड़े 16 बेटिकट यात्री, मैनेजर भी हिरासत में

संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. आराम से यात्रा करने के चक्कर में नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 16 यात्रियों को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी. सभी यात्री बिना टिकट पेंट्रीकार के कर्मचारियों को पैसा देकर यात्रा कर रहे थे. तभी आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की और सभी को पकड़ लिया.

गिरफ्तार यात्रियों ने बताया कि उनके पास टिकट नहीं था तो उन्होंने पैंट्री कार के मैनेजर से संपर्क किया और पेंट्रीकार मैनेजर ने सभी यात्रियों से डेढ़ से 2 हजार लेकर यात्रा करने की अनुमति दी. आरपीएफ ने ट्रेन में सघन छापेमारी अभियान चलाकर यात्रियों को पकड़ा है. आरपीएफ यात्रियों से पूछताछ करने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेंगे. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पेंट्रीकार मैनेजर पर आरोप
दरअसल, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार में बैठकर सभी यात्री आराम से यात्रा कर रहे थे, तभी छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो आरफीएफ ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. आरपीएफ ने इस दौरान पेंट्रीकार की भी जांच की. जांच के दौरान सफर कर रहे 16 यात्री को पकड़ लिया. जांच के दौरान किसी के पास सामान्य टिकट थे तो किसी के पास टिकट भी नहीं था.

मैनेजर भी हिरासत में
आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जब मैनेजर से पूछताछ की गई तो उसने भी सही-सही जवाब नहीं दिया. जिसके कारण उसे हिरासत में लिया गया है. वहीं पूछताछ में यात्रियों ने मैनेजर पर पैसे लेकर यात्रा कराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मैनेजर रोशन कुमार और उसके कुछ कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है.

मजिस्ट्रेट के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत
आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के पेंट्रीकार से मैनेजर रोशन कुमार समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार यात्रियों को सोनपुर स्थित रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. जहां से उनके ऊपर जुर्माना या जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Chapra news, RPF, Train ticket

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories