News United India

VIDEO: ‘मेरी बेटी ने अपने पति को बनाया प्रधानमंत्री’… UK पीएम ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने कहा

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने कहा, मेरी बेटी ने उन्हें पीएम बनाया.
वीडियो में सुधा कहती हैं कि उनकी बेटी अक्षता की वजह से सब कुछ संभव हुआ.
ऋषि सुनक ब्रिटेन में आधुनिक इतिहास के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं.

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने ‘अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.’ सुनक की सास सुधा मूर्ति ने ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया है कि उनकी बेटी की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने यह उनकी बेटी की वजह से संभव हो पाया. वीडियो में सुधा कह रही हैं, ‘मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया.’

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में सुधा मूर्ति ने कहा, ‘इस कारण पत्नी की महिमा है. देखिए कैसे एक पत्नी अपने पति को बदल सकती है. लेकिन मैं अपने पति को नहीं बदल सकी. मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.’ अक्षता मूर्ति की मां ने वीडियो में बताया कि उनकी बेटी ने सुनक के जीवन को अन्य तरीकों से भी प्रभावित किया है. सुनक भी अब मूर्ति परिवार की तरह गुरुवार को व्रत रखते हैं. क्योंकि मूर्ति परिवार लंबे समय से हर गुरुवार को उपवास रखने की परंपरा का पालन करता आया है, ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार को इंफोसिस शुरू हुआ था. सुधा ने बताया कि हमारे दामाद की मां हर सोमवार का व्रत रखती हैं, लेकिन हमारे दामाद गुरुवार का व्रत रखते हैं.

Tags: Britain, Rishi Sunak, Video Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories