इंदौर. केंद्र सरकार की ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पनाओं को साकार करने के लिए रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चला रहा है. भारतीय रेल की इन थीम पर आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से परिचित कराने के लिए की गई है. मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से कर रहा है.
ये ट्रेन 16 मई को शहर से पुरी-गंगासागर, भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी. इन स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे. नौ रात और 10 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को महज 17,600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च उठाना पड़ेगा.
आपके शहर से (इंदौर)
OMG : एक साथ पकी 3700 किलो खिचड़ी, इसी के साथ बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2 टन की कढ़ाई में 3 क्विंटल सब्जी
Indore News : इमारत की दूसरी मंजिल में भीषण आग, कारणों का खुलासा नहीं | Top News | latest news | MP
Corona Virus News Update : MP में कोरोना से बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत | Top News |Latest News
Dantewada Naxal Attack : नक्सली कमांडर जगदीश के नेतृत्व में हुआ था हमला, सामने आया घटना का सच | Top
शिक्षक पात्रता परीक्षा: दिव्यांग कोटे से 755 अभ्यर्थियों का चयन, 455 अकेले मुरैना से, अब होगी जांच
20 साल की महिला की हो रही थी सिजेरियन डिलीवरी, प्रि-मैच्योर बेबी के बाद आ गई मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़
Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए 25 Second में 25 खबरें | News18 MP CG
Satna News: तेंदुए के आतंक दहशत में लोग, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची | Top News | Latest News |MP
इंदौर के शाही रोल का जलवा, स्वाद के साथ देता है सेहत की गारंटी, एक दफा खाएंगे तो बार-बार आएंगे
Jiah Khan Verdict : Actress Jiah khan मामले में CBI Court ने Actor Sooraj Pancholi को किया बरी | Top
अब तक 450 लोगों ने करवाई बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के लिए अब तक 450 लोगों ने बुकिंग करवा ली है. ट्रेन में 11 एलएसबी नॉन एसी कोच में 780 यात्री यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों के रुकने के लिए होटल के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था रहेगी. पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, 29 मई को भी इंदौर से रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी ये ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी.
कोविड नियमों का होगा पालन
9 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. अब तक इसमें 150 लोग बुकिंग करवा चुके हैं. इसके लिए यात्रियों महज 18,700 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च उठाना पड़ेगा. यात्रा में आवास और भोजन की व्यवस्था के अलावा टूर एस्कॉर्टस, यात्रा बीमा, ऑन बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग की व्यवस्था शामिल है. दोनों ट्रेनों में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Irctc, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 13:14 IST