



हाइलाइट्स
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने खुलासा कर दिया है जब रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे
सुरेश खन्ना ने प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी तय की गई है, जिसके बाद गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
अयोध्या. भगवान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उस तारीख का खुलासा कर दिया है जब रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी तय की गई है. जिसके बाद अयोध्या के संतों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य ने कहा कि भगवान रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर जो लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे उसकी तारीख भी मुकर्रर की गई है. 22 जनवरी को भगवान मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे. मंदिर निर्माण पूरा होने वाला है. जिसकी तारीख निश्चित कर दी गई है. जगतगुरु ने कहा कि राम भक्तों के लिए इससे बड़ी खुशी का दिन कोई और नहीं हो सकता. राम मंदिर के लिए अनेकों राम भक्तों ने कुर्बानी दी है. उन राम भक्तों का भी सम्मान होना चाहिए.
सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि यह हम सभी लोगों के लिए हर्ष का विषय है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि की घोषणा से संत समाज ही नहीं संपूर्ण राम भक्त प्रसन्न हैं. 22 जनवरी को भगवान भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. पूरे विश्व में यह सुखद वातावरण होगा. तिथि की घोषणा के बाद से ही लोगों के मन में उत्साह है और यह हम लोगों के लिए निश्चित ही प्रसन्नता का विषय है.
आपके शहर से (अयोध्या)
सत्ता के लिए पलटी मारने वाले नीतीश क्या विपक्षी दलों को कर पाएंगे एकजुट?
ये हैं भारत की सबसे महंगी यूनिवर्सिटी, जानिए किसमें कितनी फीस
Sita Navami 2023: सीता नवमी को करें यह उपाय, पति को मिलेगा दीर्घायु का वरदान, अयोध्या के ज्योतिष से जानें
Shani Sade Sati: ‘शनि की साढ़े साती’ कैसे करें दूर, इलाहाबाद के इस मंदिर में दर्शन करने से कटता है ग्रह
अतीक-अशरफ हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का UP सरकार से सवाल- माफिया भाइयों की परेड क्यों करवाई?
Prayagraj News: हरियाली गुरु की अनोखी पहल, गौरैया के लिए बनवाए 200 डिजाइनर घर
Meerut: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी तक का इतिहास, मेरठ के इस संग्रहालय में है सबकुछ
Varanasi News : अस्पताल में जिस टंकी से हो रही थी पानी की सप्लाई, उसमें मिली लाश, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
GK Questions: क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर शहर का नाम? टॉप 10 में कौन-कौन से सिटी है शामिल
UP Nikay Chunav 2023: 5 वोट है तो फ्रिज, 4 वोट पर कूलर और LED TV… जानें कौन दे रहा ऑफर
5 साल का बेटा देखता रहा, पिता ने गोली मार पत्नी को उतारा मौत के घाट… फिर थाने पहुंच बताया क्यों किया ऐसा?
बाल मानस प्रभाकर दिवाकर आचार्य जी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गगनचुंबी रामलला का मंदिर बन रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी 2024 निश्चित की गई है. भगवान राम सभी सनातन धर्मावलंबी की प्राण आत्मा है. ऐसे में 22 जनवरी का दिन दिव्य और अलौकिक है व इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज होने वाला है. इसकी गणना और तुलना शब्दों में नहीं की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 14:06 IST
