



नई दिल्ली. दिवंगत सुपरस्टार अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) और कल्पना कार्तिक (Kalpana Kartik) के बेटे सुनील आनंद (Suneil Anand) का जन्म 30 जून 1956 हुआ था. सुनील आनंद यूं तो काफी पढ़े लिखे हैं. उन्होंने अमेरिकी विश्वविद्यालय, वाशिंगटन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पढ़ाई की हुई है. हालांकि उन्होंने बिजनेस के साथ ही साथ वह अपने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए उनकी राह पर चल पड़े. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने भी कई बार साथ दिया. हालांकि वह इस फिल्ड में कुछ खास नहीं कर पाए.
सुनील आनंद ने साल 1984 में आई फिल्म ‘आनंद और आनंद’ (Anand Aur Anand) से बॉलीवुड में कदम रखा था. बता दें कि इस फिल्म में सुनील के साथ उनके पिता देवा आनंद भी लीड रोल में थे. ये पहली बार था जब पिता और बेटे को एक साथ किसी फिल्म में आमने सामने देखा गया था. इस फिल्म को देवा आनंद ने ही डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूस भी. अगर अफसोस यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
देवा आनंद का स्टारडम ने उनके बेटे सुनील के डेब्यू को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाया. इसके बाद सुनील को समीर मलकान की फिल्म ‘कार थीफ’ में देखा गया.इस फिल्म में विजयता पंडित सुनील के अपोजिट देखी गईं. हालांकि यह फिल्म भी कुछ खास नहीं कर सकी.

सुनील आनंद (photo Credit -imdb)
सुनील की लगातार दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं तो अपने बेटे का करियर बचाने के लिए देव आनंद ने एक बार फिर से रिस्क लिया. इस बार वह फिर अपने बड़े भाई विजय आनंद के साथ मिलकर एक फिल्म बनाई जिसका टाइटल ‘मैं तेरे लिए’ था. यह फिल्म 1988 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजेंद्र कुमार , आशा पारेख , सुनील आनंद , मीनाक्षी शेषाद्रि ने लीड रोल प्ले किया था. हालांकि अफसोस इस फिल्म के गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. ये सुनील की तीसरी फिल्म थी जो फ्लॉप साबित हुई.

सुनील आनंद अपने पिता देव आनंद के साथ ( photo Credit -imdb)
सुनील को आखिरी और चौधी फिल्म बतौर एक्टर साल 2001 रिलीज हुई ‘मास्टर’ में देखा गया था. इस फिल्म को खुद सुनील ने डायरेक्ट किया था. हालांकि अफसोस यह फिल्म उनकी किस्मत को नहीं चमका पाई. ये आनंद परिवार के लिए हैरानी की बात थी. ऐसे में धीरे-धीरे सुनील डारेक्शन और प्रोडक्शन की दुनिया के तरफ रूख करने लगे और एक्टिंग से दूर होते चले गए. जब बतौर एक्टर बात नहीं बनीं तो बतौर प्रोड्यूस फिल्मों से जुड़ गए और एक्टिंग छोड़ ‘नवकेतन फिल्म्स’ प्रोडक्शन हाउस को सम्हालने लगे.

सुनील आनंद अपने पिता देव आनंद के साथ ( photo Credit -imdb)
सुनील कई सालों से लाइम लाइट से दूर हैं. अब तो उनका लुक भी काफी बदल गया है. 66 साल के हो चुके सुनील अब पहचान में भी नहीं आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dev Anand, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 18:30 IST
