
सहरसा में बिजली विभाग ने वसूला 29 करोड़ का बकाया, बीते 4 माह में हुए 172 केस दर्ज
मो. सरफराज आलम/सहरसा. बिजली बिल वसूली को लेकर आप लगातार यह सुनते रहे होंगे कि फलाने-फलाने का कनेक्शन काट दिया गया, फलाने अधिकारियों के आवास के नाम पर लंबे समय से बिजली का बिल बकाया है. लगातार मोटा बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली की निर्बाध आपूर्ति भी बाधित होती है. बिहार के सहरसा