News United India

जज्‍बे को सलाम: अंकिता ने अपनी मां को डोनेट किया था 75% लिवर, अब तीन मेडल के साथ दी श्रद्धांजलि


भोपाल. भारत की खिलाड़ी ने भोपाल ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बेटी अंकिता श्रीवास्तव ने पर्थ में हुए वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में लॉन्ग जंप में एक गोल्ड के साथ ही पर्थ सिल्वर मेडल जीते हैं.

दरअसल यह खेल उन खिलाड़ियों के लिए हैं जिन्होंने अपने शरीर के अंग जैसे हृदय, फेफड़े, यकृत, गुर्दे, अग्न्याशय, स्टेम सेल आदि प्रत्यारोपण प्राप्त किए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2019 में यह प्रतियोगिता न्यूजीलैंड में आयोजित की गई थी, जिसमें अंकिता ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किया था. अपने नाम मेडल करने के बाद अंकिता ने बताया कि वर्ष 2025 में यदि हालत इसी तरह बने रहे, तो जर्मनी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में वो फिर इतिहास दोहराना चाहेंगी. अंकिता की उम्र अभी 30 वर्ष है, साल 2014 में कुछ ऐसे हालात बने जिसने अंकिता की जिंदगी बदल दी और उन्हें उनके जीवन के सबसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ा. उस साल अंकिता की मां की तबीयत बहुत खराब हो गई थी जिस वजह से अंकिता ने अपनी मां को 75 फीसदी लिवर डोनेट कर दिया था, लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट होने के बावजूद भी अंकिता की मां नहीं बच सकी थीं. इसके बावजूद अंकिता ने हार नहीं मानी और उन्होंने ऑर्गन डोनेट करने के पश्चात भी अभ्यास जारी रखा. इसके बाद वह सादा और संयमित भोजन का ही सेवन कर रही हैं. अंकिता भोपाल की रहने वाली हैं और अभी एमबीए की पढ़ाई करने के लिए ही यूएसए में रह रही हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories