



हाइलाइट्स
अधिकांश मर्दों को लगता है कि स्किन महिलाओं की तुलना में ज्यादा ऑयली है. इसलिए उसे ज्यादा लोशन या क्रीम की जरूरत नहीं होती है.
पुरुष यह मान लेते हैं कि मॉइश्चराइजर की जरूरत सिर्फ महिलाओं की स्किन को ही है.
Men Skin Care: मर्द अक्सर अपनी स्किन को लेकर केयरलेस होते हैं. हालांकि आज के जमाने में अब मर्द भी सजने-संवरने लगे हैं. लेकिन कई ऐसी बातें हैं जिनमें अक्सर मर्द नासमझी के शिकार हो जाते हैं. स्किन को लेकर की गई ये गलतियां समय से पहले मर्द के चेहरे की चमक को फीकी करने लगती है. अधिकांश मर्द अपने चेहरे की स्किन को नहीं पहचानते. अगर हार्ड स्किन होती है तो ऑयली वाली क्रीम लगाते हैं और ऑयली स्किन होती है तो हार्ड वाली क्रीम लगाते हैं. कई ऐसी बातें हैं जिसमें पुरुष मान लेते हैं कि यह चीज सिर्फ लड़कियों के लिए है जबकि वास्तविकता इससे कोसो दूर होता है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की स्किन की चमक हमेशा बरकरार रहे तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होगा.
मर्द करते हैं ये गलतियां
1. स्किन के टाइप को लेकर गलतियां– वेबएडी की खबर के मुताबिक अधिकांश मर्दों को लगता है कि स्किन महिलाओं की तुलना में ज्यादा ऑयली है. इसलिए उसे ज्यादा लोशन या क्रीम की जरूरत नहीं होती है. लेकिन यह बिल्कुल गलत हैं. मर्द के चेहरे की स्किन को भी नमी की जरूरत होती है. इसलिए अगर क्रीम नहीं लगाएंगे तो चेहरा ड्राई हो जाएगा. ऐसे में स्किन समय से पहले मुरझाने लगेगा. मर्दों को इसके लिए थिक क्रीम की जरूरत होती है.
2. मॉइश्चराइजर की जरूरत महिलाओं को-पुरुष यह मान लेते हैं कि मॉइश्चराइजर की जरूरत सिर्फ महिलाओं की स्किन को ही है. यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल गलत है. मॉइश्चराइजर और रिंकल क्रीम पुरुष और महिला दोनों के लिए जरूरी है. दोनों की स्किन में एज रिलेटेड समस्या हो सकती है. चेहरे पर लाइनिंग और रिंकल को हटाने में रेटीनॉल, मलबरी, विटामिन सी, हाइल्यूरोनिक एसिड और नियासिनामाइन वाले प्रोडक्ट काफी फायदेमंद है. हालांकि पुरुषों को हैवी क्रीम की जगह सीरम ज्यादा फायदेमंद होता है.
3. शेव के बाद आफ्टरशेव जरूरी-शेव करने के बाद ज्यादातर पुरुष आफ्टरशेव लगाते हैं. लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि आफ्टरशेव में अल्कोहल रहता है जो कट के आसपास जर्म को खत्म करने में मदद कर सकता है लेकिन अल्कोहल स्किन को ड्राई कर देता है जिससे स्किन इरीटेट होने लगती है. इसलिए लाइट मॉइश्चराइजर का यूज करना चाहिए.
4. रेजर बंप से बचाता है– शेव करने के बाद बहुत से लोगों के चेहरे पर बंप निकल आते हैं. इसके कई कारण होते हैं लेकिन मर्दों का सोचना है कि अगर रेजर सही हो तो बंप नहीं निकलेंगे. यह सही नहीं है. बंप न निकलें, इसके लिए दाढ़ी का सॉफ्ट होना जरूरी है. अगर चेहरे को पहले अच्छी तरह से गुनगुने पानी से साफ करें उसे भिंगोएं और मॉइश्चराइजर या मिल्क क्रीम का इस्तेमाल करें तो शेव के बाद बंप नहीं दिखेंगे.
इसे भी पढ़ें-रोटी में घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर से जानें इसके फायदे और नुकसान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 13:43 IST
