



हाइलाइट्स
अंडर वाटर टैंक में घुसे धामन प्रजाति के दो सांप
स्नैक केचर ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े दोनों सांप
टंकी में एक साथ दो सांप निकलने से इलाके में दहशत फैल गई
बैतूल. शहर के सारनी क्षेत्र में एक ऐसा रेस्क्यू किया गया जिसे देख न केवल आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे बल्कि आपको सतर्क रहने की सीख भी मिलेगी. यहां एक मकान के अंदर बने अंडर वाटर टैंक में दो बड़े धामन सांप घुस गए. उन्हें एक स्नैक केचर ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ सुरक्षित रेस्क्यू किया. मकान में रहने वालों की किस्मत अच्छी थी कि दोनो सांप धामन प्रजाति के थे. अगर ये कोबरा या वाइपर होते तो मामला खतरनाक हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक गर्मी का मौसम आने के साथ ही सरीसृप नमी वाले ठंडे स्थानों में छिप जाते हैं. जरूरी नही कि ये स्थान जंगल या मिट्टी ही हो ये आपके घर का वाटर टैंक भी हो सकता है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला नजारा बैतूल के सारनी में सामने आया. वहां स्नैक केचर को सूचना मिली कि एक मकान के अंडर वाटर टैंक में सांप घुस गया है. स्नैक केचर आदिल खान ने टैंक में उतरकर देखा तो एक बड़ा धामन सांप दिखाई दिया. आदिल ने काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया.
एक के बाद एक दो सांप निकलने से फैली दहशत
एक सांप के रेस्क्यू के बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली और टैंक में दोबारा पानी भरा गया. लेकिन अगले ही पल उन्हें एक और सांप दिखाई दिया. अचानक दूसरे सांप के दिखने के बाद घर में फिर दहशत फैल गई. इस पर आदिल ने टैंक को आधा खाली करवाया और दुबारा टैंक में उतरकर देखा. काफी देर सर्चिंग के बाद दूसरे सांप को भी रेस्क्यू करके बाहर निकाला। वह भी एक बड़ा धामन सांप ही था.
वाटर टैंक के मुहानों को सील करने की दी सलाह
सारनी के सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ आदिल खान ने बताया कि इस रेस्क्यू के साथ ही लोगों को ये समझने सीखने की जरूरत है कि गर्मी के दिनों या आम दिनों में भी अंडर वाटर टैंक के मुहानों को हमेशा सील करके रखें. वरना धामन सर्प की जगह कोबरा या अजगर भी टैंक में घुस सकते हैं जो जानलेवा साबित हो सकता है.
धामन प्रजाति के थे दोनों सांप
गर्मी के मौसम में सांप ठंडे सुरक्षित स्थानों पर अधिकार के लिए लड़ते हैं और रेस्क्यू के दौरान खतरनाक हो जाते हैं. अगर सतर्कता नहीं बरती जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. इस घर के लोगों की किस्मत अच्छी थी कि रेस्क्यू किये गए दोनो सर्प धामन प्रजाति के थे. ये दिखने में बड़े और फुर्तीले होते हैं, लेकिन विष रहित होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Betul news, Mp news, Snake Rescue
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 14:10 IST
