Ajab Gajab News: रांची के इस गांव में होती है भूतों की पूजा, गांव के बीचो-बीच बनी है पूर्वजों की समाधि

रांची. आपने एक से बढ़कर एक गांव के नाम सुने होंगे. लेकिन झारखंड में एक ऐसा गांव है जिसका नाम सुनकर लोग डर जाते हैं. झारखंड की राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर है खूंटी. यहां एक गांव का नाम ‘भूत’ है. यह गांव हसीन वादियों के बीच बसा है और अपने नाम की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. नाम की वजह से यह गांव लंबे समय से उपेक्षा का शिकार होता रहा. लेकिन अब धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं.

इस गांव के रहनेवाले मोहन ने News18 Local को बताया कि उनके गांव में पहले कोई लड़की नहीं देना चाहता था. कोई यहां शादी नहीं करना चाहता था. क्योंकि उन्हें लगता था कि गांव भूतिया है. लेकिन जब उन्हें यह समझाया गया कि यह सिर्फ नाम है. जो 100 साल पहले अंग्रेज देकर गए थे. तब जाकर लोग यहां अपनी लड़कियों की करने लगे. वरना पहले तो कई बार ऐसा हुआ कि शादी करने के बाद महिलाएं अपने मायके लौट गई हैं. ये कहते हुए कि भूत गांव है.

इस गांव की सबसे खास बात यह है कि कोई भी त्यौहार यहां मनाया जाता है तो सबसे पहले भूत की पूजा होती है. कहा जाता है कि अगर भूत की पूजा न करो तो गांव की हानि होगी. भूतों की पूजा करने से वे बहुत प्रसन्न होते हैं और गांव की बरकत होती है. मोहन बताते हैं हर त्योहार के पहले हम भूतों की पूजा करते हैं. साथ ही जब गांव में किसी की मृत्यु होती है तो ग्रामीण उनके घर के सामने उम्बूलादेर नामक प्रथा करते हैं. जिससे कि उनके कारण किसी को कोई हानि ना हो.

मोहन बताते हैं गांव के बीच में ही ग्रामीणों ने अपने पूर्वजों की समाधि बना रखी है. क्योंकि हम ग्रामीणों की मान्यता है कि भूतों की पूजा करने से गांव की बरकत होती है व सब का लाभ होता है. हालांकि भूत का मतलब कोई भूत-प्रेत नहीं, बल्कि हम अपने पूर्वजों को संबोधित करते हैं. पूर्वज खुश रहेंगे तो हम पर उनका आशीर्वाद बना रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 14:20 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories