



प्रतिभाशाली बच्चों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं. आपने तमाम ऐसे बच्चों की कहानियां पढ़ी होंगे जिन्होंने सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के स्टूडेंट्स को भी प्रेरित किया है. उनका जीवन बदलने में मदद की है. आज हम एक और बच्चे की कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी उपलब्धियां सुनकर आप दंग रह जाएंगे. वाह-वाह कर उठेंगे. हालांकि, इतना सबकुछ हासिल करना उसके लिए आसान नहीं था.
हम बात कर रहे हैं डेनिस बार्न्स (Dennis Barnes)की. अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स स्थित हाईस्कूल के छात्र बार्न्स ने आगे की पढ़ाई के लिए देश भर के 200 स्कूलों में आवेदन किया था. अब तक 125 कॉलेजों से ऑफर आए हैं और उन्हें रिकॉर्ड 09 मिलियन डॉलर यानी 73.65 करोड़ रुपये स्कॉलरशिप मिल रही है. अभी भी 50 से ज्यादा कॉलेज उनके दरवाजे पर लाइन लगाए खड़े हैं.
और कॉलेजों के ऑफर का इंतजार
इससे पहले लुइसियाना में हाईस्कूल के एक स्टूडेंट को 130 से अधिक कॉलेजों से 8.7 मिलियन डॉलर की स्कॉलरशिप की पेशकश की गई थी. अब तक वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. बार्न्स की उपलब्धि उससे कहीं आगे है और गिनीज बुक की टीम इसे नए रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने जा रही है. डेनिस बार्न्स के मुताबिक, वह और कॉलेजों के ऑफर का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद ही फैसला लेंगे.
बार्न्स ने 4.98 का GPA स्कोर किया
डेनिस बार्न्स ने डब्ल्यूडब्ल्यूएल को बताया, मैंने अगस्त में कॉलेजों में आवेदन दिया था. उसके बाद कॉलेजों की ओर से हजारों मेल आईं. मेरा मेलबॉक्स भर गया. इतने ऑफर आ रहे कि कई को तो मैं देख भी नहीं पाया. बार्न्स ने 4.98 का GPA स्कोर किया है, जिसे काफी शानदार माना जाता है. वह स्पेनिश समेत कई भाषाओं में धाराप्रवाह बोल सकते हैं. 24 मई को उनकी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी होगी. उससे पहले 2 मई को वह बता दें कि किस कॉलेज में दाखिला ले जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing news, Bizarre news, Good news, Interesting news, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 14:39 IST
