News United India

‘कांचा चीना’ डैनी डेन्जोंगपा का क्या है असली नाम? 1971 में किया था बॉलीवुड डेब्यू, 90% लोग नहीं जानते!

नई दिल्ली- आज भी बॉलीवुड के विलेन्स का जिक्र होने से सबसे पहला नाम डैनी डेन्जोंगपा का आता है. ये एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. डैनी अपने 5 दशक के लंबे करियर के दौरान ‘हम’, ‘बंदिश’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘पुकार’, ‘घातक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर खलनायक नजर आ चुके हैं. इस एक्टर को आज भी फिल्म ‘अग्निपथ’ में ‘कांचा चीना’ के रोल के लिए याद किया जाता है. ये फिल्म भले ही उतनी सफल नहीं रही हो, लेकिन इस फिल्म में डैनी ने अपने उम्दा अभिनय से  ‘कांचा चीना’ के किरदार को यादगार बना दिया था. 

बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर डैनी डेन्जोंगपा की प्रोफेशनल लाइफ से तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन क्या आप एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं. डैनी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में यूं तो ज्यादा बात नहीं करते हैं, पर एक बार उन्होंने अपने नाम से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया था. जी हां, आपके फेवरेट विलेन का असल नाम डैनी नहीं है. आज आपको इस एक्टर के नाम बदलने के पीछे की कहानी से वाकिफ कराने जा रहे हैं.

जया बच्चन और डैनी थे क्लासमेट-
डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके नाम बदलने के पीछे जया बच्चन का हाथ है.  दरअसल, जया बच्चन और डैनी एफटीआईआई (FTII) में एक ही क्लास में पढ़ते थे. उन दिनों जया बच्चन का नाम जया भादुड़ी था. ये एफटीआईआई में एक्टर के शुरुआती दिनों की बात है,  जब उन्होंने अपने सीनियर्स को अपना नाम बताया तो लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था.

Danny Denzongpa, Danny Denzongpa real name, who is Danny Denzongpa, why did Danny Denzongpa change name, Danny Denzongpa family, Danny Denzongpa wife, Danny Denzongpa girlfriends, jaya bachchan, amitabh bachchan

डैनी और जया बच्चन

जया बच्चन ने दिया नया नाम-
दरअसल, सिक्किम के एक नेपाली बोलने वाले परिवार में जन्में डैनी डेन्जोंगपा का असल नाम टीशेरिंग फिंट्सो डेन्जोंगपा (Tshering Phintso Denzongpa) है. काफी लंबा और मुश्किल नाम होने की वजह से लोग उनका नाम नहीं पुकार पाते थे. एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि ज्यादातर समय लोग उन्हें बिना नाम के अलग- अलग तरह की आवाजों से बुलाते थे. इन सब से एक्टर काफी परेशान हो गए थे, तब जया बच्चन ने उन्हें छोटा नाम रखने की सलाह दी और उन्होंने ही एक्टर का नाम डैनी डेन्जोंगपा रख दिया था.

अमिताभ संग किया काम-
टीशेरिंग फिंट्सो डेन्जोंगपा से डैनी बने इस एक्टर ने फिल्मों में खूब नाम कमाया. ये एक्टर आज भी जया बच्चन के काफी अच्छे दोस्त हैं. डैनी और अमिताभ बच्चन फिल्म ‘अग्निपथ’ में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में डैनी जहां ‘कांचा चीना’ बन फेमस हुए. तो वहीं अमिताभ बच्चन विजय दीनानाथ चौहान के किरदार में नजर आए थे.

Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories