News United India

आधी रात SUV से ली थी बुजुर्ग की जान, बैन झेला, जेल की हवा भी खाई, दोहरा शतक ठोक बैटर ने मचाई सनसनी


नई दिल्‍ली. एक तरफ आईपीएल की धूम है. वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसी देश श्रीलंका में ओपनिंग बैट्समैन कुसल मेंडिस कहर बरपा रहे हैं. कुसल ने आयरलैंड के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान 245 रनों की आतिशी पारी खेली. उनके बैट से 18 चौके और 11 छक्‍के भी निकले. यह उनके टेस्‍ट करियर का पहला दोहरा शतक है. (Twitter/SLC)

केवल मेंडिस ही नहीं श्रीलंका के सभी चार टॉप ऑर्डर बैट्समैन ने इस मैच में शतक ठोके. निशान मधुशंका ने 205, कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने 115 और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रन बनाए. श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 704 रन ठोककर पारी घोषित की. वो टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर चुके हैं अब दूसरा मुकाबला जीतने की दहलीज पर हैं. (Twitter/SLC) कुसल मेंडिस का करियर विवादों से भरा रहा है. चार साल पहले ही वो जेल की हवा खा चुके हैं. उन्‍होंने अपनी SUV कार से एक बुजुर्ग की जान ले ली थी. इस पूरे मामले में उन्‍हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. बाद में बेल पर उन्‍हें रिलीज कर दिया गया था. बताया जाता है कि जुलाई 2020 में तड़के मेंडिस ने एक 64 वर्षीय साइकल सवाल को अपनी कार से उड़ा दिया था. (Twitter/SLC) इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी काफी वायरल हुआ था. उन्‍हें अपने करियर में बैन भी झेलना पड़ा था. हालांकि बैन की वजह यह सड़क हादसा नहीं था. बल्कि कुसल मेंडिस ने कोरोना महामारी के चरम पर ऐसी गलती कर दी थी जिसके चलते श्रीलंका क्रिकेट हरकत में आया और उनपर एक साल का बैन लगा दिया गया. (Twitter/SLC) दरअसल, यह वाक्‍या तब हुआ जब श्रीलंका की क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर थी. कड़े कोविड प्रतिबंधों के बीच खिलाड़ी बायो-बबल में रहने को मजबूर थे. किसी भी क्रिकेटर को बबल से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. इसी बीच मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्‍का गुणातिल्‍के ब्रिस्‍टल की सड़कों पर नाइटआउट करते नजर आए. (Twitter/SLC) तीनों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो हंगामा मच गया. इसके बाद क्रिकेट श्रीलंका ने इन दिनों क्रिकेटर्स पर एक साल का बैन भी लगा दिया था. हालांकि बाद में इस बैन को हटा लिया गया था. जिसके बाद इनकी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी सुनिश्चित हो पाई. मेंडिस ने 58 टेस्‍ट में 37.50 की औसत से 3,938 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में वो 95 मैचों में 30.16 की औसत से 2,654 रन बना चुके हैं. (Twitter/SLC)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Top Stories