



नई दिल्ली. एक तरफ आईपीएल की धूम है. वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसी देश श्रीलंका में ओपनिंग बैट्समैन कुसल मेंडिस कहर बरपा रहे हैं. कुसल ने आयरलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान 245 रनों की आतिशी पारी खेली. उनके बैट से 18 चौके और 11 छक्के भी निकले. यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. (Twitter/SLC)
