



हाइलाइट्स
बिहार के नेता डॉ. अजय आलोक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजय आलोक को BJP का सदस्य बनाया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी कहे जाते थे डॉ. अजय आलोक.
पटना. अपनी बेबाक, सटीक और तथ्यपूर्ण टिप्पणी से विरोधियों को लाजवाब कर देने वाले तेज तर्रार डॉ. अजय आलोक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. भाजपा के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अजय आलोक बीजेपी की सदस्यता ली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. बता दें कि अजय आलोक पहले जनता दल यूनाइटेड में थे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. ऐसे आइए हम जानते हैं कि अजय आलोक कौन हैं और उनकी राजनीतिक यात्रा कैसी रही है.
अजय आलोक बिहार के एक राजनीतिज्ञ हैं और पेशे से एक डॉक्टर भी हैं. वे पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) से जुड़े रहे, लेकिन जून 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें जदयू से निकाल दिया गया था. वो जेडीयू में एक प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे. अजय आलोक टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट के जदयू की ओर से चर्चित चेहरे थे.
जेडीयू में अजय आलोक को केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह का करीबी समझा जाता था. हालांकि, एक बार पहले भी जदयू के प्रवक्ता पद से उन्हें हटाया गया था. तब उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ बयान दे दिया था. उन दिनों प्रशांत और नीतीश के रिश्ते अच्छे हुआ करते थे.
आपके शहर से (पटना)
अजय आलोक स्वयं डॉक्टर हैं और उनके पिता डॉक्टर गोपाल सिन्हा भी बिहार के विख्यात डॉक्टर हैं. वे बीएसपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. अजय आलोक का जन्म वर्ष 1985 में पटना में हुआ. उनका पालन पोषण भी पटना के कृष्णापुरी मोहल्ले में ही हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 13:09 IST
