



सेल्फी के चलन ने लोगों को सनकी बना दिया है. तभी तो सब कुछ कैमरे में कैद करने के चक्कर में लोग खूंखार जानवरों के सामने भी इतने कैज़ुअल हो जाते हैं कि छोटी सी लापरवाही कभी भी उनकी जान पर भारी पड़ सकती है. कुछ न कुछ खतरनाक और नायाब कैप्चर करने के लिए लोग जानवरों के बेहद करीब पहुंचने लगे हैं. जिसकी वजह से वे आसानी से खतरनाक शिकारियों की जद में आ सकते हैं, ऐसा तब हुआ जब एक लड़की सेल्फी के चक्कर में खूंखार जानवरों के पिंजरे के इतने करीब पहुँच गई कि हाथ बाहर निकालते ही पकड़ में आ गई.
इंस्टाग्राम अकाउंट _hasret_kokulum_पर शेयर वीडियो में एक लड़की पिंजरे में बंद जानवरों के सामने सेल्फी ले रही थी तभी अचानक पिंजरे से पंजा बाहर निकालकर भालू ने लड़की को धर दबोचा, जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से किसी तरह लड़की को बचाया गया. लोगों ने कहा- ‘सेल्फी के चक्कर में बन जाती है शिकार’. वीडियो को 74,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
सेल्फी के चक्कर में एक खतरे में पड़ी लड़की
वायरल वीडियो में एक लड़की दो खूंखार जानवरों के पिंजरे के बीच बैठकर सेल्फी लें रही थी. वो अपने कैमरे में भालू और टाइगर के साथ खुद को कैद कर रही है जिसे देखकर लोग उसे दिलेर समझेंगे. लेकिन उसके चेहरे की मुस्कुराहट तब शॉक में बदलने लगी जब उसे एहसास हुआ कि कोई उसे पीछे से खींच रहा है. दरअसल लड़की सेल्फी के दौरान पिंजरों के इतने करीब पहुँच गई थी कि दो सलाखों के बीच से जानवर को हाथ बाहर निकालकर उस लड़की तक पहुंचना आसान हो गया. और भालू ने धर दबोचा लड़की का कपड़ा और अपनी ओर खींचने लगा. जिसके बाद तो लड़की की हालत खराब हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 14:00 IST
